ग्राम पंचायत फतिहा में ग्राम सचिवालय का फीता काटकर किया गया लोकार्पण

आधुनिक ग्राम सचिवालय गांव में बने स्मारक

एक छत के नीचे मिलेगा शासन की सभी योजनाओं का लाभ- किरण चौधरी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। विकासखंड फरह के ग्राम पंचायत फतिहा में विधानसभा बल्देव से विधायक पूरन प्रकाश , जिला पंचायतराज आधिकारी किरन चौधरी , खंड विकास अधिकारी रमेश चंद शर्मा की उपस्थिति में ग्राम सचिवालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही विधायक पूरन प्रकाश द्वारा सचिवालय में लगे हुए कंप्यूटर को स्वयं चला कर सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के सामने उद्धाटन किया।
तथा पंचायती राज विभाग द्वारा हो रहे नवोन्मेष और तेजी से हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा व्यक्त की। विधायक ने स्टेडियम,बैडमिंटन कोर्ट, कुस्ती मैदान, ओपन जिम आदि लगाने साथ ही ग्राम वासियों के समक्ष विधायक ने ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय की उपयोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय में ग्रामीण सरकारी संचालित समस्त योजना की जानकारी,उसका लाभ ,आवेदन आसानी से कर सकता है गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम ने ऊंचा गांव में बनाए गए आधुनिक ग्राम सचिवालय की प्रशंसा की तथा उपस्थित गोवर्धन विकास खंड के समस्त ग्राम प्रधान से इसी आधार पर ग्राम सचिवालय बनाने के लिए प्रेरित भी किया। ग्राम सचिवालय किसी भी ग्राम पंचायत की शान है एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान यही होगा। लोकार्पण के दौरान कई ग्राम पंचायतों से कई प्रधान भी उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत सचिव ममता पांडे,नीलम अग्रवाल एडीओ पंचायत सुभाष चंद हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें