
बरेली। जमीन विवाद में मामा की बेरहमी से हत्या होने के 19 दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित रमेश कुमार ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
रमेश कुमार, निवासी ग्राम करतोली झाला, फतेहगंजपूर्वी ने बताया कि 13-14 अप्रैल की रात उसके मामा धनपाल की राजीव, जयवीर और एक अज्ञात व्यक्ति ने तलवार, सरिए और चाकू से निर्मम हत्या कर दी थी। 15 अप्रैल को फतेहगंजपूर्वी थाने में तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
रमेश का कहना है कि 28 अप्रैल को थाना पुलिस ने एक आरोपी प्रकाश यादव को हिरासत में लिया, लेकिन दो दिन बाद बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। आरोप है कि वादी पक्ष की गवाही और पर्याप्त सबूत होने के बावजूद पुलिस ने आरोपी से साठगांठ कर उसे बचा लिया।

पीड़ित का कहना है कि जब वह थाने में जानकारी लेने जाता है तो थानाध्यक्ष ठीक से बात नहीं करते और नाराज हो जाते हैं। पुलिस की चुप्पी और कार्रवाई न करने का रवैया उसे और उसके परिवार को मानसिक रूप से तोड़ रहा है। इस बीच आरोपी सुलह के लिए दबाव बना रहे हैं और न मानने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
रमेश ने एसएसपी से मांग की है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और उनका डर समाप्त हो।