
कटड़ा। दीपावली और अन्य त्यौहारों के समापन के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। पर्वों के दौरान जहां यात्रा में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं अब श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। मां वैष्णो देवी भवन, मार्ग और आधार शिविर कटड़ा में दोबारा श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखने को मिल रही है।
वर्तमान में रोजाना लगभग 18,000 से 21,000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की इस बढ़ती संख्या से स्थानीय व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल है। बाजारों में रौनक लौट आई है और श्रद्धालु दर्शन के बाद प्रसाद व उपहार की खरीदारी में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बावजूद यात्रा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है। पंजीकरण से लेकर दर्शन तक किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे (केबल कार), घोड़ा, पिट्ठू और पालकी जैसी सभी सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
हल्की ठंड के मौसम में श्रद्धालु गर्म कपड़ों में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ यात्रा कर रहे हैं। शनिवार को मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, हालांकि ठंडी हवाएं दिनभर चलती रहीं। जयकारों से गूंजते मार्ग पर श्रद्धालु परिवार सहित भवन की ओर बढ़ते रहे।
25 अक्टूबर, शनिवार दोपहर तीन बजे तक करीब 14,500 श्रद्धालु पंजीकरण कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे, और शाम तक यह संख्या लगातार बढ़ती रही।















