भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। रेलवे का निर्माण विभाग इतना बेपरवाह हो गया है कि वह नियमों की अनदेखी कर केवल अपने काम से मतलब रखता है। यही कारण है कि केवल अपने काम को पूरा करने की चाहत में उसने रेलवे स्टेशन पर खडे एक पेड को दीवार में ही चुनवा दिया। विभाग की इस करतूत पर हर रोज राहगीर कोसते नजर आते हैं।
दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर जीआरपी चैकी के समीप नया कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके निर्माण के दौरान यहां एक आवले का दरखत भी था। लेकिन निर्माण कर्ताओं ने इसे यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने की बजाए उसे उपर से काट दिया और बाकी बचे हिस्से को दीवार में ही चुन दिया। जैसे -तैसे अब दीवार में चुना पेड अब पनप रहा है। डाली एवं पत्तियां खिल उठी है। जिससे अब यह पेड हर रोज रेलवे अधिकारियों को कोसने का कारण बना हुआ है। यहां आने वाले यात्री पेड को दीवार में चुना देखकर विभाग को भला बुरा कहकर अपनी भडास निकाल रहे हैं। लेकिन विभाग न तो इस पर रेलवे के अधिकारी कुछ बोलते हैं और न ही जिम्मेदार। कोसी वन रेंज के अधिकारी जांच पडताल की बात कह रहे हैं।