बाघ ने फिर बदला अपना ठिकाना : मिले नए पग चिन्ह, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

  • हाता गांव के दक्षिण में नए पग चिन्ह मिलने से ग्रामीणों में मची सनसनी

इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कई गांवो में बाघ दहशत बरकरार है तो वही बिशुनपुर गांव के आसपास तीन दिन से कोई पग चिन्ह नही मिले। जिससे विशुनपुर गांव के ग्रामीणों में तो खुशी देखी जा सकती है लेकिन वही हाता गांव के आसपास बाघ के नए पग चिन्ह मिलने से इस गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो उठी है।

शुक्रवार की शाम को कुछ ग्रामीणों ने हाता गांव के दक्षिण आदित्य शुक्ला के खेत में बाघ के पग चिन्ह देखे जाने की बात कही थी जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम हाता गांव मौके पर जांच के लिए पहुंची।

टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो आदित्य शुक्ला के खेत में बाघ के पग चिन्ह देखने को मिले जो की वन विभाग के द्वारा बताया गया की चार से पांच दिन पुराने पग चिन्ह लग रहे है तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह नए पग चिन्ह है क्योंकि दो दिन पहले तक वहां कोई पग चिन्ह नहीं थे पग चिन्ह मिलने की वजह से ग्रामीण दहशत मे है जांच टीम में अनुभव शर्मा विवेक दीक्षित आनंद व नीरज दरोगा शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन