करोड़ो का चुना लगाने वाले ठग पुलिस के हत्थे चढ़े

वैभव शर्मा

गाजियाबाद। साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत साइबर सेल और इंदिरापुरम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों ठग गैंग बनाकर केमिकल सप्लाई का काम करने वाले लोगों को निशाना बनाकर ठगी करते थे।

जनपद में साइबर ठगी के मामले बढ़ते देख साइबर सेल का गठन किया गया था। साइबर सेल पर 24 लाख और 8.5 लाख ठगी की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर इंदिरापुरम और मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई थी।

मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई थी। साइबर सेल और इंदिरापुरम पुलिस ने रूपचन्द, नविन और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया। पकड़े गए ठग रूपचंद और नवीन सुरेंद्र के फर्जी आधारकार्ड पर बैंक में खाते खुलवाते थे। गैंग केमिकल का काम करने वाले लोगों को चिंहित करके विदेश से बोल रहा हु बोलकर कमीशन का लालच देकर ठग लेता था और फर्जी दस्तावेज से खोले गए बैंक खातों में पैसे डलवाते थे।

सीओ साइबर सेल अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि ठगों ने लगभग 4 करोड़ रुपय की ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस ने ठगों के बैंक खातों में पडे 8 लाख 77 हजार को सीज कर दिया है। पुलिस गैंग के अन्य साथियों की तलाश में लगी हुई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें