
- सरकार में कृषि मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही नें किया समारोह का उद्घाटन
- उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष की उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन
- सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक “उत्कर्ष के 8 वर्ष” व “यूपी के उपयोगी 8 वर्ष” का प्रभारी मंत्री नें किया विमोचन
- प्रभारी मंत्री नें विगत 8 वर्ष में युवाओं को मिले रोजगार के बारे में कराया अवगत
- प्रभारी मंत्री नें सेवा सुरक्षा सुशासन की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश
अयोध्या। केन्द्र सरकार के सफल 10 वर्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद अयोध्या के रामकथा पार्क में तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव समारोह का उद्घाटन जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली राम चन्दर यादव, विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चैहान, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के स्टाॅलों व सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 08 वर्ष की उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अगले चरण में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित उत्कर्ष के 08 वर्ष व यूपी के उपयोगी 08 वर्ष रिपोर्ट कार्ड नामक पुस्तिका व फोल्डर का विमोचन किया गया एवं सूचना विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश के 08 वर्षो की सफलता की उपलब्धियां व महाकुम्भ 2025 पर आधारित लघु फिल्म का आत्मसात किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 08 वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुये जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रदेश सरकार के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि मा0 योगी जी उत्तर प्रदेश के लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहकर इतिहास रचा है और योगी जी की सरकार ने जनता के हितों पर समर्पित होकर जन कल्याण योजनाओं को पूर्ण कर रहे है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में चैमुखी विकास के लिए काम करते हुये रोटी कपड़ा व मकान के साथ साथ इलाज से लेकर निचले पायदान के जीवनयापन हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जो सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रही है। मा0 कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 08 वर्षो के भीतर सरकारी नौकरियों में 08 लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियों के माध्यम से रोजगार दिया। इसमें सबसे ज्यादा पुलिस बल के एक लाख 65 हजार से ज्यादा नौजवानों को भर्ती किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के भीतर पिछले 08 वर्षो में डबल इंजन की सरकार ने 33 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं से अयोध्या का विकास के लिए दिया।
पिछले 08 वर्षो में अयोध्या में एक मेडिकल कालेज, एक अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण, रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ मार्गो का चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण आदि अनेक कार्यो के साथ साथ प्रभु श्रीरामलला का गर्भगृह का भूमिपूजन तथा प्रभु श्रीरामलला की स्थापना व भव्य मंदिर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिससे अयोध्या में रोजगार के अवसरों के साथ साथ पर्यटकों का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है।
अयोध्या का दीपोत्सव को विश्व स्तरीय आयोजन किया जाता है जिस पर पूरे विश्व की नजर रहती है और दीपोत्सव में सम्मिलित होने के लिए उत्सुक होता है तथा प्रत्येक दीपोत्सव एक नया कीर्तिमान मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में स्थापित हो रहे है। और अयोध्या से देश के दर्जनों शहरों से जोड़ा जा रहा है। अन्त में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो इसके लिए तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाॅल विभागों द्वारा लगाये गये है जिसमें अयोध्यावासी आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है, चाहे वह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, वृद्वापेंशन, शादी अनुदान, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से जो भी जिस योजना से पात्र हो उसको उस योजना का लाभ दिया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान मा0 महापौर, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 विधायकगण, मा0 जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष में सेवा सुरक्षा और सुशासन क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों पर अपना उद्बोधन दिया और सरकार के 08 वर्ष के उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा दिव्यांगजन विभाग के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, मुख्यमंत्री अभ्युद्य योजना हेतु पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। श्रम विभाग के अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना व मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 08 लाभार्थियों को, उद्योग विभाग द्वारा उद्योग प्रोत्साहन के लिए 08 युवाओं को ऋण वितरण किया गया। इसी के साथ साथ उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, कृषि विभाग, आवासीय योजना, पेइंग गेस्ट योजना आदि के लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया।
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज के कार्यक्रम में उपस्थित मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री, मा0 विधायकगण, मा0 महापौर, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है और अयोध्या के विकास के लिए जो भी निरन्तर प्रयास हो सकते है उनको कराया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके पश्चात कृषि विभाग द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बेहतर खेती तथा उनकी समस्याओं व सुझाव पर विचार विर्मश किया गया। इसी के साथ साथ मा0 कृषि मंत्री जी द्वारा जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि अधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।