
कानपुर।कल्याणपुर में शातिर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।मकान मालिक के आ जाने से अधूरी चोरी कर चोर भाग निकले लेकिन अपने पीछे अपने सुराग छोड़ गए है।मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चोरों का मोबाइल,कैंची और प्लास बरामद किया है।मकान मालिक ने बताया कि लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन समय से वापस आ जाने से चोरों के मंसूबे फेल हो गए।घर के लॉकर में रखी करीब 20 लाख की ज्वेलरी बच गई।फिलहाल पुलिस घटना की की जांच पड़ताल में जुटी है।
बेटे के जन्मदिन पर रेस्तरां गई थी फैमिली
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के अशोक नगर निवासी अजीत सिंह अपने दो पुत्र पीयूष,शिवांक ,पत्नी शीलम और बुजुर्ग मां के साथ रहते है। बीते दिवस उनके छोटे पुत्र शिवांक का जन्मदिवस था जिसको लेकर उनकी पुत्री प्राची और दामाद अनुज भी घर आए थे।रात में जन्मदिन कार्यक्रम किसी रेस्तरां में मनाने पर सहमति बनी तो पूरा परिवार सिविल लाइंस स्थित रेस्तरां चला गया।देर रात तक जश्न होता रहा।जब पूरा परिवार देर रात घर पहुंचा तो घर के मेन गेट और एक कमरे का ताला टूटा मिला।जब वह घर के अंदर पहुंचे तो सन्न रह गए।सूटकेस का सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया था।
मोबाइल,कैंची और प्लास छोड़ गए शातिर चोर
सूटकेस का सामान बिखरा था,बैग भी खुले थे।परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची।पुलिस ने मौके से चोरों का एक मोबाइल,कैंची और प्लास बरामद किया।कैंची से लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया था।लॉकर की चाबी की जगह पर कैंची लगी हुई थी।पुलिस ने सभी वस्तुओं को कब्जे में ले लिया। चोरों को ज्यादा समय नहीं मिल पाया। जल्दबाजी में चोर लॉकर का ताला नहीं तोड़ पाए ।पीड़ित अजित सिंह ने बताया कि सूटकेस और अन्य बैग में रखा करीब 18 हजार रुपए नकद और सोने का सूई धागा ही चोरी हुआ है।
बच गई लॉकर में रखी थी करीब 20 लाख की ज्वेलरी
अजीत सिंह ने बताया कि विगत फरवरी माह में बेटी प्राची की शादी की थी । बीते दिवस वह भी दामाद के साथ घर आई थी।उसके करीब 20 लाख के जेवर लॉकर में रखे थे।लॉकर न टूटने की वजह से वो जेवर बच गए वरना अनर्थ हो जाता।समय से घर आ गए तो ईश्वर ने बचा लिया ।
घर से कुछ दूरी पर फोन पर बात करते दिखा संदिग्ध
अजित ने बताया कि घर के पास तक कार जाने में दिक्कत होती है।इसलिए देर रात दामाद अनुज ने घर से कुछ दूरी पर ही कार रोक दी थी।उस वक्त वहां पर एक संदिग्ध फोन पर बात करता हुआ दिखाई दिया था।शायद उसी ने चोरों को वापस आने की जानकारी दे दी तभी जल्दबाजी में चोर मोबाइल इत्यादि छोड़कर भाग निकले।
चोरों तक पहुंचने में मदद करेगा मोबाइल
कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।आस पास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे है।मोबाइल नंबर किसके नाम पर दर्ज है इसकी जांच कराई जा रही है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।