
फाजिलनगर, कुशीनगर। नगर पंचायत के कालेज रोड से सेन्ट्रल बैंक का सीएसपी चलाने वाले एक व्यक्ति के बाइक की डिग्गी तोड़कर चोरों ने उसमे रखा 2.71 लाख रुपए चुरा लिए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटहेरवा थानाक्षेत्र के लछियां देवरिया निवासी धनंजय यादव चौराखास थाने के बड़हरा चौराहे पर सेंट्रल बैंक की सीएसपी चलाते हैं वे मंगलवार की शाम तीन बजे के करीब फाजिलनगर के कालेज रोड स्थित सेंट्रल बैंक से 2.71 लाख रुपए निकालकर बाहर निकले और रुपए को डिग्गी में रखकर किसी कार्य से पास के पान की दुकान पर गए। इसी बीच किसी ने डिग्गी को तोड़कर रुपए निकाल लिए, लौटने के बाद डिग्गी को टूटा देखकर उनका माथा ठनका देखा तो उसमें रखा रुपया गायब था।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर मयफोर्स थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह पहुंचे और आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज को देखा। उन्होंने कहा बताया कि बैंक के बाहर के सीसी कैमरे में सीएसपी संचालक की मोटर साइकिल के पास दो लोग संदिग्ध रुप से घूमते देखे गए हैं किंतु चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा। अन्य स्थानों पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।