
उदयपुर। उदयपुर शहर के बलीचा क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल नगर आर-4 में राधा-कृष्ण मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाश मंदिर परिसर में प्रवेश कर वहां रखे दानपात्र को उठाकर ले गया। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है।
पुलिस के अनुसार मंदिर में दो दानपात्र रखे हुए थे। इनमें से एक दानपात्र में करीब 500 रुपये थे, जिसे चोर उठाकर ले जाने में सफल रहा। वहीं दूसरे दानपात्र में लगभग 4500 रुपये थे, लेकिन वजन अधिक होने के कारण चोर उसे नहीं ले जा सका और मौके पर ही छोड़ गया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर मंदिर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले भगवान के सामने हाथ जोड़ता है। इसके बाद वह इधर-उधर नजर डालते हुए स्थिति का जायजा लेता है। फिर खिड़की की ओर जाकर दानपात्र को एक थैली में छिपाकर वहां से निकल जाता है। इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग करीब तीन मिनट के वीडियो में कैद हुई है।
सोसायटी सचिव आनंद यादव ने इस चोरी की घटना को लेकर गोवर्धन विलास थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से चोर को जल्द पकड़ने और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
क्षेत्रवासियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
स्थानीय निवासी विजय रणवां और देवेन्द्र रैगर ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने अपने स्तर पर आसपास की बस्तियों में चोर की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि करीब दो सप्ताह पहले पास ही बलीचा मंडी स्थित हनुमानजी मंदिर में भी दानपात्र चोरी की वारदात हुई थी।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस से रात्रि और दिन दोनों समय गश्त बढ़ाने तथा मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।















