
गुरसहायगंज कन्नौज पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा कमालगंज की निवासी छात्रा कोचिंग पढ़ने कन्नौज ट्रेन से जा रही थी की चोर ने मोबाइल छीन लिया और भाग खड़ा हुआ। मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान चलती ट्रेन से छात्रा कर के पीछे कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और काफी देर तक बेहोश रही। जीआरपी ने चोर को मोबाइल सहित हिरासत में ले लिया और कन्नौज चौकी ले गए।
कस्बा कमालगंज निवासी छात्रा शिवांगी अपनी एक सहेली के साथ कन्नौज नर्सिंग कोर्स की कोचिंग पढ़ने जाती है। सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे कमालगंज से कन्नौज जा रही ट्रेन में छात्रा बैठी थी। जैसे ही ट्रेन चली एक चोर ने अंदर घुसकर उसका मोबाइल छीना और कूद कर भागने लगा। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। ट्रेन से चोर के कूद कर भागने की जानकारी पर गार्ड ने वैक्यूम लगाकर ट्रेन को रोका इस बीच शिवांगी चोर को पकड़ने के इरादे से चलती ट्रेन से कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में बेहोश हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने युवक को मोबाइल सहित हिरासत में ले लिया। युवक ने अपना नाम दीपक वाल्मीकि निवासी मोहल्ला आजाद नगर गुरसहायगंज बताया है।