
–रात भर चोर मचाए रहा शोर, जागते ग्रामीणों की आंख से काजल जैसी चोरी
–नानामऊ तिराहा पर नाकेबंदी के चलते चप्पे चप्पे पर खाकी भी रही मुस्तैद
भास्कर ब्यूरो
बिल्हौर, कानपुर। गुरुवार रात पुलिस की नाकेबंदी का तिलिस्म तोड़ ददिखा गांव में भोर पहर तक रखवाली करने वालों के घर से माल साफ हो गया। सुबह जानकारी पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की।
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के ददिखा निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश पेशे से किसान हैं। गुरुवार की रात गांव में चोरों का खौफ तारी हुआ। इस बीच प्रदीप और उनका पूरा परिवार काफी समय तक जागने के बाद थक कर रात तकरीबन साढ़े तीन बजे बाहर ही सो गए। सुबह प्रदीप की पत्नी सुधा की आंख खुली तो वह घर के अंदर गई। वहां का नजारा देख वह भौचक्की रह गई। दरअसल, मुख्य गेट का ताला टूटने के साथ कमरों में सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने जांच की तो बक्से से सोने के बाले, झाले, मंगलसूत्र, पायल समेत कीमती जेवरात और करीब 25 हजार रुपये नकद चोरी हो चुकी थी। पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं के चलते लोग रातभर पहरा देते हैं, बावजूद चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे गए। उन्होंने बताया कि पास के एक मकान को तोड़ने का काम देर रात तक बंद होने के बाद सुबह तीन बजे दोबारा शुरू हो गया, इसके शोर में ताले टूटने की आवाज गुम हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच कर शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।
