
Mumbai Taj Hotel : मुंबई में स्थित ताज होटल न केवल देश की गौरवशाली परंपरा और शान का प्रतीक है, बल्कि यह टाटा परिवार की विरासत का भी प्रतीक है, जिसने अपने लंबे इतिहास को समेटे रखा है। इस होटल का संचालन टाटा ग्रुप की होटल चेन, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) द्वारा किया जाता है।
आईएचसीएल न केवल भारत में बल्कि अमेरिका, मिडिल ईस्ट और यूके समेत दुनिया के कई देशों में होटल्स का प्रबंधन करती है। पहले खबरें आई थीं कि न्यूयॉर्क स्थित आईएचसीएल का होटल बिकने वाला है, लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। कंपनी ने इन दावों को खारिज करते हुए उन्हें महज अटकलबाजी बताया है।
कंपनी ने किया दावा खारिज
दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट की थी कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सेंट्रल पार्क के पास स्थित ताज का पियरे होटल लगभग 2 बिलियन डॉलर में बिक सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके लिए सऊदी अरब के एक प्रमुख परिवार से फंडिंग प्राप्त हो सकती है।
लेकिन, आईएचसीएल ने इन खबरों को असत्य करार दिया है। फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उनके पास न्यूयॉर्क के पियरे होटल का मालिकाना हक नहीं है। उनके पास केवल होटल का लीज अधिकार है और ऑपरेशन पहले की तरह ही जारी है। कंपनी ने इन खबरों को भ्रामक और महज अटकलबाजी करार दिया है।
यह भी पढ़े : PM Modi Gujarat Visit : कल गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स की करेंगे समीक्षा