
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज बाजार में बुधवार तड़के करीब 4:00 बजे पटाखा की दुकान में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि क्षेत्र के लोग सहम गए और मौके पर भीड़ जुटने लगी। इस हादसे में पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और नौ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
विस्फोट में घायल हुए लोगों में मोहम्मद कैफ पुत्र हामिद निवासी मियागंज बाजार, जमा तू निशा पत्नी का नजीर अहमद, शादाब पुत्र अनीश, नूर मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, खुशी पुत्री अनीस, सुहेल पुत्र अनीश, नजीर अहमद पुत्र शेर अली, फैजान पुत्र अब्दुल शामिल हैं। इनके अलावा मकान मालिक राम लोट पुत्र रामदुलार वर्मा, राम उदय, इंद्रजीत पुत्र रामदुलार, सभा राम पुत्र रंजीत, नजीर पुत्र शेर अली, और अब्दुल हमीद पुत्र लक्ष्मी प्रसाद भी मकान क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुए हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम कुमार हर्ष, एसपी अनुपम सिंह, अतिरिक्त एसपी, एसडीएम प्रभात सिंह, तहसीलदार मयंक मिश्रा, गोसाईगंज के कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, मोतीगरपुर और अखंड नगर थानों की फोर्स पहुंच गई है। आईजी प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया कि मामला गंभीर है और विस्फोटक की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पटाखा दुकान का मामला
बताया गया है कि यह दुकान बड़े पैमाने पर पटाखे बेचती थी। यहां लगभग तीन कमरों में पटाखे स्टॉक किए गए थे, जिनमें से एक लाइसेंस किसी के नाम से था, लेकिन संभवत: बिक्री किसी और द्वारा की जाती थी। विस्फोटक वाले कमरों में मीडिया को दूरी बनाने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी उदयराज ने बताया कि वे सुबह टहलने निकले थे, तभी अचानक नजीर अहमद के घर से जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में मकान मलबे में बदल गया। चारों ओर धुआं और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर लोग दबे हुए थे। ग्रामीणों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास के अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के घरों की दीवारें और छतें भी हिल गईं। कई घरों के शीशे टूट गए और घरों के सामान बर्बाद हो गए। लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि धमाके के साथ लगातार कई छोटे-छोटे विस्फोट भी हुए, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़े : Fatehpur : बिंदकी क्षेत्र में बेखौफ चल रहा जुए का अड्डा! इंस्पेक्टर के कारखास सस्पेंड, फिर भी नहीं बंद हुए गलत काम