फिर जगी छाता शुगर मिल चलने की उम्मीद शुगर फेडरेशन के अधिकारियों ने लिया जायजा

नई टेक्नोलॉजी की मशीनें शुगर मिल में लगाई जाएंगी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा-छाता शुगर मिल चलने की एक बार फिर अलग जगी है आज शुगर फेडरेशन के अधिकारियों के द्वारा छाता शुगर मिल का मुआयना किया और क्षेत्र में हो रही गन्ने की फसल का भी जायजा लिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सरकार ने सन 2008 में घाटा दिखाकर सुगर मिल को बंद कर दिया गया था तभी से छाता क्षेत्र के किसानों व किसान संगठनों के द्वारा लगातार छाता शुगर मिल को चलाने के लिए धरना प्रदर्शन अधिकारियों व मंत्रियों से मुलाकात करते चले आ रहे कि छाता सुगर मिल को शुरू किया जाए बसपा सरकार में बंद हुई छाता शुगर मिल को चलाने का वादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान भी छाता की जनता से किया था आज छाता क्षेत्र से ही विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण करना विकास मंत्री के प्रयासों के द्वारा छाता शुगर मिल चलने की अलख जगी है आज शुगर फेडरेशन के डॉ आर वी डोले चीफ शुगर कैन एडवाइजर अपनी पूरी टीम के साथ शुगर मिल पहुंचकर शुगर फैक्ट्री का जायजा लिया और क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की और छाता क्षेत्र में हो रही गन्ने की फसल का जायजा लिया डॉक्टर आरबी डोले ने बताया कि सरकार के द्वारा किए गए निर्देश अनुसार आज शुगर मिल का दौरा किया गया है शुगर मिल का जायजा लेकर स्थिति अवगत कराई जाएगी उसके अनुसार नई टेक्नोलॉजी की मशीनें शुगर फैक्ट्री में लगाई जाएंगी जिसका कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है लगभग 2 वर्षों में शुगर मिल को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है इस शुगर मिल के पिछले स्टॉक डाटा के आधार पर शुगर फैक्ट्री में प्रोडक्शन में नंबर वन पर लाने की कवायद रहेगी कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने शुगर फेडरेशन के अधिकारियों के साथ आज सुगर मिल का जायजा लिया और क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का आभार व्यक्त किया कि गन्ना विकास मंत्री क्षेत्र से ही है जिनके आग्रह पर मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुगर मिल शुरू होगी जिसके लिए आज अधिकारियों का डेलिगेशन फैक्ट्री में आकर जायजा लिया जो इसकी रिपोर्ट सरकार को पहुंचाएंगे उसी के आधार पर फैक्ट्री में काम शुरू किया जाएगा इस मौके पर के मुरारी लाल चौधरी टेक्निकल एडवाइजर लखन लाल की डी डीसीओ सुशील कुमार आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और शुगर फैक्ट्री का जायजा लिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें