विराट कोहली तक पहुंच गया रॉंग नंबर का किस्सा, 21 वर्षीय मनीष को क्रिकेट स्टार्स के कॉल ने बनाया सुर्खियों का केंद्र

नई दिल्ली, गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव मदागांव के 21 वर्षीय युवक मनीष बिसी की जिंदगी अचानक सुर्खियों में आ गई, जब उनके मोबाइल पर एक के बाद एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टार्स के कॉल आने लगे। इनमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। वजह? मनीष के पास गलती से टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर पहुंच गया था।

कैसे हुआ ये गोलमाल
गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि यह नंबर करीब छह महीने से बंद था। दूरसंचार कंपनियों के नियमों के अनुसार, ऐसे नंबर को दुबारा जारी कर दिया जाता है। जून के अंत में मनीष ने देवभोग की एक मोबाइल दुकान से नया सिम खरीदा। एक सप्ताह बाद जब दोस्त खेमराज ने उनका व्हाट्सऐप सेट किया, तो डीपी प्रोफाइल फोटो में रजत पाटीदार की तस्वीर दिखाई देने लगी। पहले तो मनीष ने इसे तकनीकी गड़बड़ी समझा, लेकिन जल्द ही कॉल आने लगे फोन पर लोग उन्हें रजत कहकर संबोधित करने लगे।

क्रिकेट स्टार्स के साथ फोन फ्रेंडशिप
करीब 15 दिनों तक मनीष ने कॉल रिसीव किए और हंसते-खेलते बातचीत भी की। विराट कोहली जैसे अपने आदर्श खिलाड़ी से फोन पर बातचीत करना उनके लिए सपने जैसा था। मनीष के मुताबिक, पहले लगा मजाक है, लेकिन जब बार-बार बड़े खिलाड़ियों के कॉल आने लगे, तो समझ आया कि मामला सच है। यह मेरे जीवन की सबसे यादगार घटना है।

पाटीदार को हुई परेशानी, पुलिस की हुई एंट्री
हालांकि, इस ‘रॉंग नंबर’ की वजह से रजत पाटीदार अपने पुराने नंबर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने मध्य प्रदेश साइबर सेल से मदद मांगी। साइबर सेल ने गरियाबंद पुलिस से संपर्क किया। पुलिस टीम गांव पहुंची और सिम बरामद कर पाटीदार को लौटा दिया।

फैन मोमेंट बरकरार
भले ही सिम कार्ड अब उनके पास नहीं है, लेकिन मनीष उम्मीद कर रहे हैं कि कभी वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी रजत पाटीदार से मुलाकात कर पाएंगे। उन्होंने कहा, इस किस्से ने मुझे जिंदगी भर के लिए एक अनोखी याद दी है। उम्मीद है एक दिन हम मिलेंगे और क्रिकेट पर लंबी बातें करेंगे।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें