
जयपुर : बालिकाओं की शिक्षा और रोजगार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री की इसी सोच के अनुरूप जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने जनजाति वर्ग की बालिकाओं के कॅरियर निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
विभाग द्वारा आई.आई.टी. जे.ई.ई.- नीट परीक्षा— 2026 व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए जयपुर स्थित जनजाति भवन में संचालित शिक्षा कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग सेन्टर में आवास व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है ताकि वे पूरा ध्यान परीक्षा तैयारी में लगा सके।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि इस योजना का लाभ चाहने वाली बालिका मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित हो तथा वह 2026 में आयोजित होने वाली आई.आई.टी., जे.ई.ई. या नीट अथवा अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हो।
शिक्षा कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग सेन्टर, जयपुर में प्रवेश के लिए गाईडलाईन व सामान्य शर्तों के अनुसार छात्रावास में उन छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा, जिनके अभिभावक-माता-पिता जयपुर मुख्यालय पर नहीं रहते, उनके माता-पिता आयकरदाता नहीं है एवं जयपुर मुख्यालय के 20 कि.मी के दायरे में स्वयं का मकान नहीं हो। प्रवेश में बी.पी.एल परिवार, दिव्यांग या अनाथ बालिका, विधवा महिलाओं की लड़कियों को प्राथमिकता दी जायेगी । कौशल विकास प्रशिक्षण के अतिरिक्त अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित जनजाति छात्राओं को ही उत्क्त छात्रावास में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रवेश के लिए आई.आई.टी. जे.ई.ई. नीट प्रवेश परीक्षाओं के लिए 10वीं परीक्षाओं में प्राप्त अंकों एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्नातक स्तर में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट तैयार कर चयन किया जायेगा। वहीं बहुउद्देशीय छात्रावास में प्रवेश के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में की कोचिंग की तैयारी को आई.आई.टी., जे.ई.ई. या नीट चयनित छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी व दो वर्ष केे लिए प्रवेश दिया जाएगा तथा शेष रही सीटों पर मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही चयनित छात्राओं को मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अवधि अनुसार व परीक्षा होने की तिथि तक प्रवेश दिया जाएगा। छात्रावास में आई. आई.टी. जे.ई.ई.-नीट की कोचिंग केे लिए प्रवेशित छात्रा यदि परीक्षा में सफल नहीं होती है तो पुनः तैयारी हेतु छात्रावास में प्रवेश पर विचार किया जा सकता है।
प्रवेश के लिए गाईडलाईन के अनुसार आई.आई.टी. जे.ई.ई-नीट प्रवेश परीक्षाओं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुप्रति योजनान्तर्गत जयपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से कोचिंग प्राप्त करने वाली छात्रा को ही प्रवेश दिया जाएगा। छात्रावास में एक परिवार में अधिकतम 2 छात्राओं को प्रवेश दिया जा सकेगा (एक परियार से आशय एक ही माता-पिता की सन्तान से है)। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी या समकक्ष के अतिरिक्त अन्य राजकीय कर्मचारियों की सन्तान व राजकीय कर्मचारी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। साथ ही छात्रावास में 70 प्रतिशत सीट अनुसूचित क्षेत्र की छात्राओं के लिए, 25 प्रतिशत सीट गैर-अनुसूचित क्षेत्र व 5 प्रतिशत सीट सहरिया क्षेत्र की छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित क्षेत्र एवं सहरिया क्षेत्र के लिए आरक्षित सीटो को गैर अनुसूचित क्षेत्र से नहीं भरा जायेगा।
ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के लिए विभागीय वेबसाईट 11 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक http://nd.rajasthan.gov.in के Home Page पर जाकर Apply for Residential Facilities ar Center of Excellence (Multipurpose Girls Hostel) Jaipur for IIT-JEE/NEET Exam 2026 & Other Competitive Exam के लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। साथ ही Citizen SSO ID से Hostel and Scheme Monitoring System पोर्टल पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।