
झांसी: ऑटो रिक्शा चालकों पर नई मुसीबत आन पड़ी है उनसे वसूले जाने वाले स्टैंड शुल्क में 20 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। पहले प्रतिदिन 30 रुपए स्टैंड शुल्क लिया जाता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। इस बढ़ोत्तरी से गरीब ऑटो वालों में खलबली मच गई। दर्जनों ऑटो रिक्शा चालकों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
ना बढ़ाया जाए स्टैंड शुल्क
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दर्जनों ऑटो चालक एकत्रित होकर मोंठ तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि स्टैंड शुल्क में 20 रुपए का इजाफा उनकी आय पर कुठाराघात है। उनकी मांग है कि स्टैंड शुल्क केवल 30 रुपए हर दिन रखा जाए।
उन्होंने कहा कि समथर में भी नगर पालिका परिषद की ओर से केवल 30 रुपए वसूले जाते हैं, लेकिन मोंठ में अचानक बढ़ोत्तरी करना उनके हित में नहीं है।
ऑटो चालक प्रदीप चौहान ने कहा कि वे लोग दिनभर अपना ऑटो चलाकर व-मुश्किल दो-ढाई सौ रुपए कमा पाते हैं, ऐसे में रोज 50 रुपए शुल्क देना उनके लिए बड़ी बात है। कई गाड़ी वाले ऐसे हैं, जो दूर दराज गांवों से आकर मोंठ में किराए से रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वे लोग गरीब परिवारों से हैं, बच्चों की शिक्षा, घर का राशन और भरण-पोषण का खर्च सब उन्हीं के कंधों पर है, जिसका निर्वहन वे ऑटो चलकर करते हैं।
नहीं मिला न्याय तो करेंगे उग्र प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि वे बड़ी आस लेकर एसडीएम की चौखट पर आए हैं। अगर उन्हें न्याय ना मिला तो परिवार समेत परेशान हो जाएंगे। कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे जिला स्तर तक अधिकारियों से शिकायत करेंगे। उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, तब भी सुनवाई न होने पर आत्महत्या करने पर विवश होंगे।
उपजिलाधिकारी ने कहा
एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी ने कहा कि ऑटो चालकों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में जांच कर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/