बेड़ियों में लिपटे सपा नेता ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जताया विरोध : बोले- “संविधान खतरे में है”

झांसी। शहर में सोमवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। उन्होंने लोहे की बेड़ियां पहनकर कचहरी चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।

विश्व प्रताप सिंह ने कहा, “आज देश में संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। लोकतंत्र की आत्मा को कुचला जा रहा है। हमारे पास अब एक ही विकल्प बचा है, बाबा साहब के संविधान को बचाना। यही हमारी सबसे बड़ी ढाल है। यह देश मनुस्मृति से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा।”

इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन ने राह चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सपा नेता ने कहा कि वे बेड़ियां पहनकर यह संदेश देना चाहते हैं कि आज देश का आम नागरिक, खासकर कमजोर और वंचित वर्ग, एक बार फिर गुलामी जैसी स्थिति में धकेला जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक संविधान को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर लिया जाता, तब तक समाजवादी पार्टी सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।

प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने ‘संविधान बचाओ’, ‘लोकतंत्र जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए। इस तरह का विरोध प्रदर्शन झांसी में पहली बार देखा गया, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर