नशे के लिए पैसा न मिलने बेटे ने की मां की हत्या, किसी को पता न चले इस लिए घर में दफनाई लाश..

जौनपुर । नशे के लिए पैसा न मिलने पर एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया। गुरुवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारोपित बेटे गिरफ्तार कर लिया।

नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मधुपुर वृंदावन गांव निवासी लाल चंद्रपाल ने 19 अप्रैल की की रात अपनी मां से नशे के लिए पैसा मांगा। जब बुजुर्ग मां ने मना किया तो उसने 70 वर्षीय मां बागेश्वरी देवी के सिर पर फावड़ा से वार कर हत्या कर दी। लॉकडाउन के चलते आरोपित ने शव को घर के अंदर ही दफना दिया।

पांच दिन से बुजुर्ग महिला को देखकर आस पड़ोसियों ने बेटे से मां के बारे में पूछा तो उसने किसी को ठीक से जवाब नहीं दिया। शक होने पर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने महिला के पुत्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो उसने सारा जुर्म कबूला। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर घर से दफनाए गये शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा महिला के गायब होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि शराब के लिए पैसा न मिलने पर उसने अपनी मां की हत्या की थी। हत्या के बाद उसने शव को घर में ही दफनाया था। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें