बरेली। चूर्ण और मंजन की फेरी कर बेचने वाले को शराब पीने के दौरान विवाद होने पर उसकी गांव के तीन लोगों ने ईट से सिर कुचल कर हत्या कर दी। सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की तरफ से गांव के तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह है पूरा मामला
थाना पीलीभीत के जिला बरखेड़ा निवासी 46 वर्षीय प्रदीप उर्फ दयालू फरीदपुर के परा मोहल्ले में अपनी बेटी कोमल के घर पर रहते थे। वह वहां रहकर चूर्ण और मंजन की फेरी कर बेचने का काम करते थे। उनकी बेटी ने बताया मंगलवार की सुबह नौ बजे वह अपने काम पर संजीव उर्फ पकौड़ी, अनिल जोशी
और बंटी के साथ निकले थे। रात को वह घर नहीं लौटै। सुबह उनका शव गांव के ही श्री चंद्र सक्सेना के खेत में पड़ा हुआ था।
ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी
उनकी बेटी का आरोप है कि शराब पीने के दौरान झगड़ा होने पर संजीव उर्फ पकौड़ी, अनिल और बंटी ने उनकी ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी। सुबह जब गांव के लोगों ने खेत में उनका शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रदीप उर्फ दयालू पीलीभीत के बरखेड़ा में रहने वाले थे। कुछ समय पहले उनका पत्नी रजनी से विवाद हो गया। वह अपनी बेटी के पास आकर रहने लगे। यहां रहकर वह पेट साफ करने वाला देशी चूर्ण व दांतों का मंजन बेचने लगे। उनकी हत्या के बाद बेटी कोमल ने संजीव उर्फ पकौड़ी, अनिल और बंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी का शव के पास मिला मोबाइल फोन
बेटी कोमल ने जिन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह मांगने का काम करते हैं। जिनके साथ उसके पिता भी रहने लगे। लेकिन जिस आरोपी का फोन मिला है वह गांव का ही राधा कृष्ण नाम का युवक बताया जा रहा है। उसने ही दयालू की हत्या की है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।