
बांदा। शिक्षण की शुरूआत होते ही शासन-प्रशासन का फोकस 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों से जोड़ने की ओर हो गया है। इसके तहत प्रदेश सरकार की आेर वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने जहां बरेली जनपद से अभियान का शुभारंभ किया, वहीं जनपद के लोगों ने कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण के माध्यम से सीएम योगी का संबोधन सुना। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिलाधिकारी जे.रीभा, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने प्राथमिक विद्यालय कांशीराम कालोनी के कक्षा-4 महक गुप्ता, श्रृष्टी सिंह, मानवी, किशोर साहू, प्राथमिक विद्यालय पोडाबाग कक्षा-5 के शायना, वंश, अनामिका, सोनाक्षी, प्राथमिक विद्यालय बलखण्डीनाका कक्षा-6 के कोमल, गौरी, सत्यम, पीहू, आरबीया, प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन कक्षा-7 के सोनी, वन्दना, पलक, रोहणी, अंकित, प्राथमिक विद्यालय बडोखरखुर्द कक्षा-8 के गीता, अंजली आदि छात्र/छात्राओं को पठन-पाठन हेतु पुस्तकें, टिफिन व अन्य सामग्री वितरित की गयी। कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री के प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।