The Sambhal Files : संभल में कैसे घटी हिंदुओं की आबादी? हिंदू लड़कियों की मुस्लिम युवक से निकाह पर होता था दावत-ए-वलीमा

The Sambhal Files : उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल हुई हिंसा की जांच के लिए योगी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया। इस आयोग ने 450 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि संभल में हिंदुओं की आबादी घट रही है, आतंकी संगठनों के मॉड्यूल का विस्तार हो रहा है और गजवा-ए-हिंद जैसी मंसूबों की बात सामने आई है।

संभल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब भी कोई हिंदू लड़की मुस्लिम युवक से विवाह करती थी, तो बड़े स्तर पर दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया जाता था, जिसका मकसद हिंदुओं को अपमानित कर उनका पलायन कराना होता था।

रिपोर्ट में दर्ज बयानों से पता चला है कि संभल के एक हिंदू परिवार ने अपनी बेटी को लव जिहाद के कारण खो दिया। वर्ष 2013 में उसका विवाह मुस्लिम युवक से हुआ, जिसके बाद वह अपने धर्म और परिवार से दूर हो गई। पिता का कहना है कि उनकी छोटी बेटी धार्मिक संस्कारों वाली थी, लेकिन तुर्क युवक से विवाह के बाद सब बदल गया। बेटी ने यमुनानगर से बीबीए और गाजियाबाद से एमबीए की पढ़ाई की थी।

पिता के अनुसार, इसी दौरान बेटी का संपर्क तुर्क युवक से हुआ। दिल्ली में जिस पीजी में वह रहती थी, वहां उसके कमरे से उर्दू की किताबें मिलीं। यह मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट तक पहुंचा, जहां पति के पक्ष में बयान देने के कारण परिवार को केस हारना पड़ा। फैसले के बाद संभल में भव्य दावत-ए-वलीमा का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य हिंदू परिवार को अपमानित करना था। उनका कहना है कि संभल में जब भी कोई हिंदू लड़की मुस्लिम युवक से विवाह करती थी, तो बड़े स्तर पर दावत का आयोजन कर हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किया जाता था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि संभल में हिंदुओं की आबादी साल-दर-साल कम हो रही है और आतंकी संगठनों के मॉड्यूल का विस्तार हो रहा है। यहां के कुछ युवा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं, और वे अमेरिका की टॉप आतंकी लिस्ट में भी शामिल हैं। साथ ही, गजवा-ए-हिंद का भी सपना पाला जा रहा है, जिसमें हिंदू धार्मिक स्थलों और समुदाय को निशाना बनाया जाता है।

रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि पूर्व की सरकारों के दौरान हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया, और लव जिहाद के नाम पर लड़कियों को निशाना बनाया गया। कई राजनीतिक व्यक्तियों ने अराजकता को फैलाया और सरकारें उनके आगे मजबूर रहीं। सरकार की संरक्षण में हिंदू समुदाय को डराकर दबाया गया।

आज़ादी के बाद से अब तक हुए 15 बड़े दंगों में, कट्टरपंथी मुस्लिमों को खुला समर्थन दिया गया, और हिंदू परिवारों को मुकदमे तक दर्ज करने का मौका नहीं मिला। इस स्थिति में कई हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हुए और उनके पौराणिक मंदिर और धार्मिक स्थल भी कब्जे में ले लिए गए।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि संभल के कुछ युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनकी भर्ती कुख्यात आतंकी संगठनों जैसे हरकत-उल-मुजाहिदीन, तहरीक-ए-तालिबान, अल-कायदा, हिजबुल मुजाहिदीन, और आईएस में की गई है। इसके अलावा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भी संभल में अपना नेटवर्क स्थापित किया है।

यह भी पढ़े : Kalkaji Temple Murder : कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या पर अरविंद केजरीवाल बोले- ‘भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का यह हाल कर दिया’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें