देहात कप्तान ने कांवड़ मार्ग सहित गंग नहर का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के आदेश के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में कावड़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के अधिकारी सड़कों पर उतरकर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए पूरी तरह मॉनिटरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच देखा गया कि देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा मोदीनगर की सीमा के अंतर्गत और मुरादनगर थाना क्षेत्र में स्थित कावड़ मार्ग का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देने का कार्य भी करते हुए दिखाई दिये है। हालांकि इसी बीच देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा गंग नहर पर भी एसीपी लिपि नगायच और थाना प्रभारी अंकित कुमार के साथ गंग नहर में बोट के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उन्हें पानी से दूर रहने की सलाह दी और साफ तौर पर कहा कि आपकी सुरक्षा सर्वप्रथम है और गंग नहर से दूर रहकर यात्रा करें। हालांकि जिस तरह देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। वहीं पुलिस कर्मचारियों को भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलर्टनेस और मुस्तेद रहने की निर्देश दिए गए। देहात कप्तान सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी से बातचीत के दौरान बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर थाना मोदीनगर के अन्तर्गत जनपद मेरठ की सीमा पर स्थित कादराबाद , राज चौपला, मोदीनगर कंट्रोल रूम, मुरादनगर गंगनहर कंट्रोल रूम, छोटा हरिद्वार मुरादनगर आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को अपनी अपनी ड्यूटी पर सतर्क रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए है। पुलिस कर्मचारियों को हिदायत और निर्देश भी दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना आए उनकी सुरक्षा मजबूत रहे, इसी के तहत जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उन्हें गाइडलाइन भी दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत