
आगरा। शहर के शहीद नगर इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। भगत सिंह की प्रतिमा के निकट स्थित इस निर्माण स्थल पर अचानक लिंटर के लिए लगाई गई शटरिंग भरभरा कर गिर गई, जिससे सात मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की तत्परता से छह मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई।कमजोर शटरिंग होने से हुआ हादसा
घटना सुबह उस समय हुई जब गुड्डू नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान पर लिंटर डाला जा रहा था। निर्माण कार्य में सात मजदूर शामिल थे, जिनमें दो मिस्त्री भी थे। शटरिंग के कमजोर होने के चलते वह अचानक गिर गई और ऊपर से डाला गया सीमेंट मिक्सचर भी मजदूरों पर आ गिरा।
बचाव और राहत कार्य में तेजी
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। सभी सात मजदूरों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से छह की हालत स्थिर है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सातवें मजदूर की हालत गंभीर थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, चीफ फायर ऑफिसर और एसीपी सदर मौके पर पहुंचे। फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है और पुलिस मकान मालिक गुड्डू की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।