बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा की भूमिका अहम

-स्कूल चलो अभियान के तहत घर घर जाकर किया जागरूक

डिजीटल भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के मिशन के तहत मंगलवार को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश पाठक ने विकासखंड बलदेव के गांव नगला वली में शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं बच्चों के घर घर पहुंचकर अभिभावकों से वार्ता की और अपने पाल्यों को स्कूल भेजने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय से उपलव्ध होने वाली सुविधाओं के बारे में उपस्थित अभिभावकों को अवगत कराया। परिजनों एवं ग्रामवासियों को समझाने के उपरान्त मौके पर ही नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद निकटतम परिषदीय विद्यालय संबिलित विद्यालय नगला वली में नौ बच्चों का प्रवेश कराया गया। अकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश पाठक ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय में नामांकित न होने वाले बच्चों के घर घर संपर्क किया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशेन्द्र मित्तल ने बताया कि शिक्षकों की टोली घर घर जाकर नए सत्र की आकर्षक शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी माता पिता को देकर गांव के हर बच्चे को विद्यालय में नामांकित कर शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि गांव के शैक्षिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए समाज के हर वर्ग को, बच्चों के नामांकन के महत्व से परिचय कराया जा रहा है। पिछले सत्र में कोरोना महामारी के कारण हुए नुकसान की भरपाई हेतु हर बच्चा नामांकित हो और प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित हो तो निश्चित ही उसके शैक्षिक स्तर में बृद्धि होगी। इस अवसर पर शिक्षक रमाकान्त सिंह व शैलेन्द्र कुमार का पूर्ण सहयोग रहा।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें