हाथरस में शादी के अगले दिन 1 लाख का सामान लेकर फरार हुईं लुटेरी दुल्हनें

नशीली चाय पिलाकर सभी को किया बेहोश, नगदी जेवरात लेकर दुल्हनें हुईं चंपत

हाथरस/सासनी। सिने स्टार सोनम कपूर की फिल्म डॉली की डोली में जिस तरह से उन्होंने लुटेरी दुल्हन की भूमिका निभाई। बिल्कुल उसी तर्ज पर हाथरस जिले के कस्बा सासनी के पारस टॉकीज के निकट रहने वाले दो सगे भाइयों की लुटेरी दुल्हनों ने 23 मार्च की देर शाम को नशीली चाय पिलाकर जेवरात, मोबाइल फोन और एक लाख की नगदी को पार कर ले गईं। होश में आने के बाद दोनों भाइयों के होश उड़ गए। शुक्रवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली सासनी में पीड़ित युवकों ने तहरीर दी है।
बता दें कि सासनी पारस टॉकीज के निकट रहने वाले सगे भाई दुष्यंत वार्ष्णेय व गौरव वार्ष्णेय की रिश्तेदारी हाथरस शहर में घटाघर के निकट है। दोनों भाइयों की शादी के लिए जब बात चली तो गांव परसारा की महिला ने दो युवतियों से संपर्क कराया। 22 मार्च को दोनों युवती हाथरस आ गईं तो बिचौलिया के कहने पर दोनों भाइयों की शादी गली जोगियान निवासी अपने मामा के घर पर हो गई। शादी की रस्म पूरी होने के बाद दोनों भाइयों ने अपनी दुल्हनों के साथ मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया।
देर शाम को दोनों भाई अपनी-अपनी दुल्हनों को लेकर अपने घर पर आ गए। जहां नाते रिश्तेदारों के बीच मुंह दिखाई का कार्यक्रम हुआ। अगले दिन देर शाम के वक्त दोनों दुल्हनों ने रिश्तेदारों व अपने-अपने पतियों को चाय दी।

अगले दिन दोपहर को जब लोग जागे तो उनके होश फाब्ता हो गए। क्योंकि दोनों दुल्हनें घर से रफूचक्कर हो चुकी थीं। घर से एक लाख की नगदी के अलावा तीन मोबाइल फोन और एक जोड़ी झुमके व पायजेब गायब थे। पीड़ित युवक दुष्यंत का कहना है कि जिन युवतियों से शादी हुई थी, बिचौलिया ने दोनों को बहन बताया था तथा बरेली जिले में घर होने की बात बिचौलिया ने बताई थी। अब पीड़ित दुष्यंत ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली सासनी में तहरीर दी है।
इस संदर्भ में कोतवाली सासनी के एसएसआई कृपाल सिंह ने बताया कि लुटेरी दुल्हनों के द्वारा जेवरात व नगदी ले लिए जाने की तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें