
प्रयागराज : जिले में जमुनापार के विकास खंड कोरांव के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत से पास सड़क नहीं बनी तो पीजी पोर्टल के जरिये प्रधानमंत्री से शिकायत कर दी।
बता दें कि जमुनापार के विकास खंड कोरांव के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत द्वारा मानपुर ग्राम पंचायत में दया शंकर आदिवासी के घर सें नंद लाल सिंह के घर होते हुये कुछ दुरी पर स्थित महुवा के पेड़ तक डामरीकरण सड़क 500 मिटर लगभग बनना था।
दस महीने पहले लोकल नदियों सें बड़ी बड़ी गिट्टी सोलिंग बिना मानक के लाकर कच्ची सड़क पर जगह -जगह आधा अधूरा ढेर लगा कर छोड़ दिया गया। जिससे आसपास बसे लोग दस महीने सें चार पहिया व बारिश मे आने जाने मे काफी परेशानी आवागवन मे हो रहा है। मजबूरी मे अपना वाहन अपने घर न ले जाकर दूसरे के घर खड़ा करना पड़ रहा है। गांव के बीडीसी झून्नी पाल सें कहने पर अब टाल मटोल करके समय बिताया जा रहा बातो सें ऐसा लगता है। इसका आया धन आपस मे मिलीभगत कर निकाल कर बंदरबाट कर लिया गया है।
उक्त प्रकरण की शिकायत गांव के ही रहने वाले राहुल सिंह ने पीजी पोर्टल के प्रधानमंत्री सें की है वही दूसरी तरफ ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है। इस मामले गांव के ही रहने वाले राधा रमण सिंह, जगतपाल सिंह दया शंकर आदिवासी ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृस्ट कराते हुये सड़क बनवाने व जांच कार्रवाही की माँग की है।