जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण हुआ समाधान दिवस

भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। शनिवार को शासनादेश के अनुसार जनपद रामपुर की तहसील मिलक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माॅदड़ अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी की सूचना मिलने पर क्षेत्र के फरियादियों ने सुबह से ही तहसील प्रांगण में अपने प्रार्थना पत्र देने के लिए आवाजाही आरंभ कर दी थी। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग -18, पुलिस विभाग -08 ,विकास विभाग -11, अन्य विभाग -09,कुल प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र- 46 प्राप्त हुए, जिनमें से तत्काल 03 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माॅदड़ तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता की ओर से भी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी से तहसील क्षेत्र के ग्राम धनेली उत्तरी निवासी फरियादी पप्पू पुत्र बुद्धि ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा हटवाने की मांग की है। जिलाधिकारी से हलका लेखपाल सुबोध कुमार की शिकायत करते हुए कहां है कि लेखपाल से काफी दिनों से कब्जा मुक्त कराने के लिए गुजारिश की जा रही है लेकिन उसने अभी तक भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करवाया है। यह सुनकर जिलाधिकारी ने लेखपाल को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से कोतवाली प्रभारी को बुलाकर आदेशित किया की उक्त व्यक्ति की भूमि को तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त कराया जाये।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल, नायब तहसीलदार अर्ची गुप्ता, कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह सहित जनपद रामपुर के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश