भास्कर समाचार सेवा
बहसूमा। नगर के मोहल्ला सड़क वाला में 30 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई थी, इस मामले में मृतक के परिजनों ने फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि दो सप्ताह हो चुके हैं अभी तक फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चले कि नगर के मोहल्ला सड़क वाला निवासी अय्यूब पुत्र जमील की शादी मीरापुर निवासी नेहा उर्फ आयशा पुत्री रिजवान के साथ हुई थी। गत दिनों नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जिसमें पुलिस ने अयूब पुत्र जमील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पीड़ित रिजवान ने सैकड़ों लोगों को साथ लेकर थाने का घेराव किया। जिस पर फरार चल रहे अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित रिजवान के साथ आए अन्य लोगों ने कहा कि यदि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह पूरा परिवार को साथ लेकर एसएसपी मेरठ कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। थाना प्रभारी राम औतार सिंह ने बताया कि मामले की जांच मवाना क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह कर रहे हैं। उनका जो भी आदेश आएगा माना जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में गंभीरता से जांच चल रही है।