राजस्थान और मध्य प्रदेश का रिश्ता भाई-भाई जैसा : मोहन यादव

जयपुर। राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्तों को रेखांकित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दोनों राज्यों का संबंध भाई-भाई जैसा है, जिनकी सभ्यता और इतिहास आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं।

जयपुर पहुंचे मोहन यादव ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की। राजस्थन मुख्यमंत्री से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।

इससे पूर्व एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मोहन यादव ने कहा कि वह राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट के लिए जयपुर आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के नेतृत्व में देश आईटी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय में इस तरह के आयोजन युवाओं के लिए खास महत्व रखते हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश का रिश्ता भाई-भाई जैसा है। दोनों राज्यों की सभ्यता और इतिहास साझा है। उन्हाेंने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में काली सिंध, पार्वती चंबल योजना पर दोनों राज्यों के साझा काम का भी जिक्र किया। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि साझा विरासत और साझा विकास के साथ तकनीक के इस दौर में आईटी सेक्टर रोजगार के नए मौके पैदा कर रहा है। इसी उद्देश्य से वह इस बड़े आयोजन में शामिल होने जयपुर आए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह समिट युवाओं को रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा और मध्य प्रदेश राजस्थान के साथ मिलकर आगे बढ़ता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें