कान्हा माखन स्कूल की मैजिक गाड़ी का रेडियेटर फटा, दो बच्चे झुलसे

  • घटना के दौरान चालक हुआ मौके से फरार।
  • स्थानीय लोगो ने बच्चों को निकाला गाड़ी से बाहर।
  • पुलिस गाड़ी को हिरासत में लेकर की जांच शुरू।

मथुरा(वृन्दावन) बच्चो को शिक्षा के साथ बेहतर सुविधा देने का बायदा करने वाले कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल की टाटा मैजिक गाड़ी रेडियेटर फट जाने से दो स्कूली बच्चों के झुलस जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिन्हें राहगीरो ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रबार की सुबह पापड़ी चौराहे के समीप स्थित लाल पत्थर के मन्दिर के समीप उस समय चीख पुकार मच गई। जब कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक गाड़ी संख्या UP85BT0933 का रेडियेटर अचानक फट गया। जिसके गर्म पानी से ड्राइबर के समीप बैठा 7 वर्षीय देव स्वामी पुत्र जितेंद्र स्वामी व 9 वर्षीय चित्रा पुत्री गौरव झुलस कर चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चो को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्प्ताल भिजबा दिया।
इस दौरान मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।
जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुची पुलिस ने गाड़ी को हिरासत में लेकर स्कूल प्रबन्धक को सूचना दे दी है।
यहां बताते चले कि गाड़ी का बीमा समाप्त होने के साथ फिटनैस व टेक्स भी जमा नही किया गया है।
कमाल की बात यह कि बच्चो को घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जाने वाली गाड़ी के दोनों ओर न तो नेम प्लेट लगी हुई थी और नाही स्कूल का नाम।
जबकि नेम प्लेट गाड़ी के अंदर रखी हुई थी। जिससे स्पष्ट नजर आ रहा है स्कूल प्रबन्धन बच्चो की सुविधा को लेकर कितना सतर्क है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें