मोबाइल लूटते हुए भाग रहे युवक को, पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सरफराजगंज चौराहे पर बुधवार को मोबाइल लूट की कोशिश में जुटा एक युवक स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने बताया कि एक युवक ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जबकि उसके साथ दो अन्य युवक और एक ई-रिक्शा चालक भी थे। घटना के दौरान आरोपी युवक मोबाइल लूटकर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़ लिया।

स्थानीय लोगों की तेजी और सहयोग से आरोपी को काबू में किया गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसे तुरंत ठाकुरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें और स्वयं किसी हिंसात्मक कदम से बचें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें