शाहजहांपुर : चल रहा था कार्यक्रम… अचानक लैंड हो गया हैलीकॉप्टर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खजुरी गांव में अमर नायक जदुनाथ सिंह के 79वें बलिदान दिवस के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। इस बार बलिदान दिवस के कार्यक्रम को लेकर करीब ढाई महीने से शहीद की प्रतिमा व प्रांगण के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जदुनाथ सिंह भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947 में अद्वितीय साहस का योगदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। प्रतिमा स्थित करीब पांच बीघा भूमि में एक हेलीपैड का निर्माण किया गया है।

बुधवार को ब्रिगेडियर एचएस संधू ने कर्नल अंसमन त्रिपाठी, कर्नल अरुन कुमार मौर्या, कर्नल अजय प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान कारे उर्फ बहादुर लाल शर्मा के साथ हेलीपैड का निरीक्षण कर पूरे कार्यस्थल की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। कार्य निर्माण में कमियों को देख उसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सूबेदार मेजर कप्तान सिंह,सूबेदार अनिल कुमार, मेजर पंकज गुप्ता,मेजर मित्र पाल सहित राजपूत रेजीमेंट के दर्जनों अधिकारी गण मौजूद रहे।

हेलीकॉप्टर ने किया लैंडिंग ट्रायल

शुक्रवार को दोपहर के समय आर्मी के हेलीकॉप्टर का लैंडिंग ट्रायल किया गया। जिस स्थान पर हेलीपैड का निर्माण किया गया है। उस स्थान पर हेलीकॉप्टर लाकर जमीन से छह फुट ऊंचा हवा में रोक कर ट्रायल किया गया। इसके अलावा एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने आसपास के इलाके में रैकी की। गांव के ऊपर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर कई बार चक्कर लगाए। वायु सेना के जवानों ने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की लैंडिग कर उड़ान का अभ्यास किया।

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग देखने के लिए गांव वालों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कार्यक्रमों से यह कार्यक्रम कुछ अच्छा होने वाला है। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पूरे गांव के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। गांव के ऊपर चक्कर काटता देख महिलाओं व बच्चों ने अपनी-अपनी छतों से देखा। इस मौके पर मेंबर पाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, भोप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें