–विधायक संजय शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। नगर में शनिवार की रात को वाल्मीकि जयंती का मेला धूमधाम के साथ निकाला गया। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने फीता काटकर व महाकाली की आरती उतारकर किया। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मेले में पैनी नजर बनाए रखी।
शनिवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा मौजूद रहे। पुख्ता बाजार स्थित नन्ना गिरी मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा का क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मेले में महाकाली की शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। महाकाली की शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं महाकाली ने भी अपने खप्पड़ से लोगों को प्रसाद दिया। मेले में सुंदर सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पंकज कुमार, संतराम, राजेन्द्र सिंह, सुकन्तलाल, रामकिशोर, पवन, मुन्नालाल, सोनू, नीरज, अनिल, रामकुमार, जयकुमार, अमित, पिंटू, अभय, मोहित, मुकेश, संजय कुमार, चंद्रप्रकाश, चन्द्रशेखर, ब्रह्मकुमार, योगेश, अमित, विशाल, संदीप आदि का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान कृष्णकांत वार्ष्णेय, सभासद मनोज गुप्ता, मनोज शास्त्री, भूपेंद्र रावल, आदेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।