राज्य मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी बदलने की प्रक्रिया पूरी, कीमत 45-50 लाख रुपये प्रति वाहन ; पुरानी कारें हुईं रिटायर

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कृषि मंत्री चंद्र कुमार, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी अब नई गाड़ियों में सफर करेंगे। तय मानकों के अनुसार तीन लाख किलोमीटर की माइलेज पूरी होने के बाद इन सभी को नई टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चाबियां सौंप दी गई हैं। उनकी पुरानी गाड़ियां निर्धारित सीमा से अधिक चल चुकी थीं, जिसके चलते सामान्य प्रशासन विभाग को वाहन बदलने का प्रस्ताव भेजा गया था।

शुरुआत में सामान्य प्रशासन विभाग ने गाड़ियों की खरीद को टालने की कोशिश की, लेकिन मामला हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पहुंचा। मंत्रियों की ओर से दबाव बनने के बाद आखिरकार नई गाड़ियों की खरीद को मंजूरी दे दी गई। सूत्रों के मुताबिक सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद बीते दिनों फॉर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद की गई, जिनकी कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपये प्रति वाहन बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि दो अन्य मंत्री भी अपनी गाड़ियां बदलने की मांग कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल उनकी कारों ने तीन लाख किलोमीटर की तय दूरी पूरी नहीं की है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों को इलेक्ट्रिक कारें देने पर भी विचार हुआ, मगर दुर्गम और कच्ची सड़कों वाले क्षेत्रों में ई-कारों के उपयुक्त न होने के कारण इस प्रस्ताव को फिलहाल रोक दिया गया। इसके बाद डीजल से चलने वाली फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल देने पर सहमति बनी।

वहीं, सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी गाड़ियां बदलने की इच्छा जता रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनकी गाड़ियां भी तय किलोमीटर पूरी कर चुकी हैं और अब उनकी मरम्मत कराना महंगा सौदा बन गया है। हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग फिलहाल अधिकारियों की इस मांग को मंजूरी देने से बचता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़े – श्रद्धालुओं के लिए सूचना : बर्फबारी के चलते देव कमरुनाग के दर्शन अप्रैल तक स्थगित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें