सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होकर प्रधानमंत्री हुए अभिभूत, सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की

सोमनाथ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होकर अभिभूत हो गए।उन्होंने शौर्य यात्रा में भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर आयोजन की तस्वीरें साझा कर अपने उद्गार प्रकट किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि `शौर्य यात्रा में शामिल होकर अत्यंत गौरवान्वित हूं। इस अवसर पर मंदिर की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाली मां भारती की अनगिनत वीर संतानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका अदम्य साहस और पराक्रम देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि `सोमनाथ में अनुभूति है, आनंद है। एक हजार साल पहले हमारे पुरखों ने जान की बाज़ी लगा दी थी। अपनी आस्था के लिए, अपने विश्वास के लिए, अपने महादेव के लिए उन्होंने अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया।’ उन्होंने कहा कि हजार साल पहले आक्रमणकारी सोच रहे थे कि उन्होंने हमें जीत लिया लेकिन आज एक हजार साल बाद भी सोमनाथ महादेव के मंदिर पर फहरा रही ध्वजा पूरी सृष्टि का आह्वान कर रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है, उसका सामर्थ्य क्या है।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िला स्थित पावन सोमनाथ मंदिर में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा उन वीर योद्धाओं के सम्मान में निकाली गई, जिन्होंने सदियों पहले सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर कर दिए थे। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित इस शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों की प्रतीकात्मक शोभायात्रा निकाली गई, जो भारतीय परंपरा में वीरता, त्याग और बलिदान का प्रतीक मानी जाती है। यह दृश्य मानो इतिहास के पन्नों को जीवंत कर रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें