होली में भाईचारे की भावना को जागृत करने के लिए थानाध्यक्ष ने निकाला फ्लैग मार्च

महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र में चिउटहा बलूअही धुस होली, रंगों का पावन उत्सव, हर्ष और उल्लास के साथ मनाने हेतु क्षेत्र में सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में भव्य फ्लैग मार्च किया थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य समाज में परस्पर प्रेम, एकता और भाईचारे को सुदृढ़ करना है। होली का यह पर्व न केवल रंगों का, बल्कि दिलों को जोड़ने का भी उत्सव है। हिंदू-मुस्लिम एकता हमारी संस्कृति की रीढ़ है, और इसे बनाए रखना हम सबका दायित्व है।

ठूठीबारी संवादाता के अनुसार पूरे कस्बे में बाइक रैली निकल पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार का आनंद लें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने इस पहल का स्थानीय नागरिकों एवं समाज के प्रबुद्धजनों ने हृदय से स्वागत किया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई