भास्कर समाचार सेवा
मथुरा(गोवर्धन)ग्रामीणो के साथ शिकायत करने थाने पहुचे नीमगांव के प्रधान से थाना पुलिस ने अभद्रता कर दी। इतना ही नही पीडित की सुनवाई करने के वजाय पुलिस ने गांव प्रधान व उसके साथी ग्रामीणो को भी आरोपियो की तरह हिरासत मे लेकर बिठा लिया। कुछ देर वाद गांव प्रधान को पुलिस ने छोडा।
मामला थाना गोवर्धन का है।
वरसाना रोड स्थित एक गैस्ट हाउस संचालक द्वारा नीमगांव के लडको को गाली गलौज से उपजे विवाद मे नीमगांव के गांव प्रधान व भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जुगल पटेल शुक्रवार सुवह गोवर्धन थाने पहुचे थे। बताया कि थाने पर आरोपी गैस्ट हाउस संचालक षडयंत्र के तहत पहले से ही मौजूद मिला। आरोप है कि गांव प्रधान जुगल को देखते ही गैस्ट हाउस संचालक दिनेश ने गाली गलौज देना व देख लेने की धमकी देना शुरू कर दी । पुलिस की मौजूदगी मे हो रही इस घटना पर प्रधान जुगल ने आपत्ति जताते हुए उपस्थित दरोगा व सिपाहियो से आरोपी पर कार्यवाही करने की बात कही। आरोप है कि थाने मे मौजूद एस आई सत्यवीर सिंह व सिपाहियो ने आरोपी गैस्ट हाउस संचालक पर कडाई करने के वजाय गांव प्रधान जुगल से अभद्रता करते हुए आरोपियो की तरह हिरासत मे लेकर अंदर बिठा दिया। इस कार्यवाही की मोवाईल रिकार्डिंग कर रहे ग्रामीण युवको को भी मोवाईल छीन कर पुलिस ने बिठा लिया। घटना की सूचना पर ग्रामीणो की भीड के पहुचने व स्थानीय लोगो के पहुचने पर गांव प्रधान को पुलिस ने छोडा।
घटना से पीडित गांव प्रधान जुगल पटेल ने कयी प्रधानो व भाजपा संगठन के नेताओ के साथ मथुरा एस एस पी डा• गौरव ग्रोवर से मिलकर अपने साथ हुयी अभद्रता की शिकायत करते हुए दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही करने की मांग की। एस एस पी डा• गौरव ग्रोवर ने घटना की जांच एस पी देहात श्रीषचंद को सौपी है। शुक्रवार दोपहर एस पी देहात श्रीष चंद ने गोवर्धन थाने पहुचकर घटना की जानकारी की वही गांव प्रधान जुगल के वयान भी नोट किये है।