आम जन की समस्यायों को मिल रही इस मार्ग से काफी राहत
मार्ग पर उच्च क्वालिटी देने को लेकर क्षेत्र वासियों ने दिया शासन और प्रशासन को धन्यवाद
ईमानदार छवि से पहचाने वाले अधिशासी अभियंता संजय सिंह की पहल हुई सफल
शासन की इस पहल का भरपूर लाभ मिलेगा क्षेत्रवासियों को
(प्रदीप चौधरी विधायक सदर बुलंदशहर)
(दैनिक भास्कर से ब्यूरो रिपोर्ट ठाकुर तेजेन्द्र सिंह)
बुलंदशहर । सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बुलंदशहर जनपद के डबलेपमेंट को लेकर एक प्रोजेक्ट तैयार करवाया है जिसमे जनपद बुलंदशहर के लिए एक एहम सौगात साबित हो रही है । प्रोजेक्ट बुलंदशहर की दो गंग नहरों के बीचों बीच लिंक मार्ग को ओर अधिक सुन्दर करना और छोटे वाहनों के आवागमन को ओर अधिक राहत देना ।
कहा से कहा लिंक मार्ग दिया गया
खुर्जा मुंडाखेड़ा से बुलंदशहर वलीपुरा तक 12.70 किलोमीटर ,वलीपुरा से सन्नोट्टा 16 किलोमीटर, पारपा हापुड़ सीमा से देहरा हापुड़ 13 किलोमीटर यानी कुल 41.70 किलोमीटर सिंगल रोड मार्ग नहर के किनारे बनाया गया इस मार्ग पर आने के लिए देहरा निधावली जारचा पारपा गेसुपुर सन्नोट्टा फकाना मोहम्मदपुर अडोली वलीपुरा मामन धरपा मुंडाखेड़ा के लिंक मार्ग से आया जा सकता है । साथ ही सेकड़ो से अधिक गॉववासियो को इस मार्ग का सबसे अधिक लाभ मिलने की बात चर्चाओं में आ रही है । सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया है कि इस मार्ग के प्रोजेक्ट में लगभग 11 करोड़ की राशि बजट प्रस्ताव में लाया गया है । ओर इस प्रोजेक्ट के बनने से नहर के किनारे आवागमन बढ़ेगा जिसके कारण आमजन को आने जाने में काफी राहत मिलेगी साथ ही नहर के किनारे का शुद्ध वातवरण घूमने वालो को उपलब्ध होगा । बुलंदशहर सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने इस मार्ग पर बताया है कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते बुलंदशहर वासियों के लिए यह मार्ग उपहार के रूप में मिला है साथ ही प्रदेश सरकार आगे भी इस प्रकार का प्रोजेक्ट जनहित को देखते हुए लाती रहेगी।
स्थानीय लोगो ने बताया है कि अभी तक के इतिहास में इस मार्ग पर इस प्रकार की बेस्ट क्वालिटी को नही लगाया गया है न ही अभी तक नहरों के किनारे साफ सफाई को दर्शाया गया है आम जन इस प्रोजेक्ट का उपयोग करते हुए शासन और सिंचाई विभाग के अफसरों का धन्यवाद प्रकट करते हुए नजर आ रहे है ।