PAK टीम का आतंकियों से प्यार! मसूद अजहर जैसे दहशतगर्दों के परिवारों को दान करेगी मैच फीस, खुद कप्तान आगा का ऐलान

भारत और पाकिस्तान के एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में साफ जीत हासिल की। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आग़ा ने भारतीय टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाकर क्रिकेट का अपमान किया।

विवादित ऐलान: मैच फीस आतंकियों के परिवार को
सलमान अली आग़ा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ऐलान किया कि पूरी पाकिस्तानी टीम अपनी मैच फीस उन लोगों को दान करेगी, जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए थे। उन्होंने इन लोगों को “आम नागरिक” बताया, लेकिन असल में ये लोग जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और उनके परिवार वाले थे।

भारत की स्ट्राइक में मारे गए आतंकी

  • आतंकी मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए, जिनमें यूसुफ़ अज़हर, मोहम्मद जमील अहमद, हमज़ा जमील और हुज़ैफ़ा अज़हर शामिल थे।
  • मुज़फ़्फ़राबाद और मुरीदके में जैश और लश्कर के अन्य आतंकियों की भी मौत हुई। ये सभी आतंकी हथियार ट्रेनिंग और आतंक फैलाने में सक्रिय थे।

पाकिस्तानी टीम और आतंकियों का संबंध
सलमान आग़ा का यह ऐलान दिखाता है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आतंकियों के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त करती रही है। यह कोई नई बात नहीं है; पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के समय से ही ऐसे झुकाव देखे जाते रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें