नवरात्र में मीट की दुकाने बंद कराने की संगठन ने करी मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन

शाहाबाद,हरदोई । नगर मे केसरिया हिंदू वाहिनी और स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे और उप जिलाधिकारी दीक्षा जोशी को एक ज्ञापन दिया। बताया कि चैत्र नवरात्र रविवार को प्रारंभ हो रहा है। हिंदू संगठन के नेता पवन रस्तोगी ने कहा कि नौ दिन के इस त्यौहार में मीट की दुकान बंद कराने की मांग की है, साथ ही उन्होंने ने कहा कि देवी मंदिरों में अभी से रंगाई पुताई और सजावट का काम चल रहा है। हिंदू संगठन का कहना है कि श्रद्धालु जब मंदिर जाते हैं तो रास्ते में मीट की दुकाने और उनके कचरे से वातावरण अशुद्ध हो जाता है। कहा कि पिछली बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने दुकाने बंद नहीं कराई थी जिससे हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है। वही संगठन के अशोक गुप्ता ने ज्ञापन में बताया कि नगर में समस्त मार्गो पर अवैध मीट की दुकानें संचालित है। नवरात्र पर्व पर मंदिर आवागमन से एवं नित्य प्रति आगमन से धार्मिक भावनाएं आहत होगी उन्होंने प्रशासन से कहा है कि नौ दिनों तक मीट की दुकाने बंद कराई जाए। मौके पर पवन रस्तोगी, अशोक गुप्ता, राहुल राठौर, बबलू लाहौरी, शिवम गुप्ता, आर्यन, विकास, पवन राठौर, गगन कुशवाहा, सोनपाल, राजा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई