
नवादा : पूर्व विधायक तथा राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता कौशल यादव ने पूर्व मंत्री के विरुद बिना नाम लिए कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल से बाहर हुए नेता ने देश के अति पिछड़ों तथा दलितों के सर्वोच्च नेता लालू प्रसाद के पुत्रवधू को गालियांदी है ,जिससे समाज के अति पिछड़े व दलित परिवार मर्माहत हैं। वे रविवार को नवादा के प्रसाद बीघा अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार ने जिस नेता को विधायक रहते कुर्मी बालिका के साथ बलात्कार के मामले में जेल में डाला था। आज कुछ कारणों से वह दोष मुक्त होकर बाहर निकाला गया है। उन्होंने जेल से निकलते ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की पत्नी को जर्सी गाय कहकर अपमानित किया,जिससे समाज के यादव समुदाय के साथही हर वंचित समाज अपमानित महसूस कर रहा है ।
कौशल यादव ने कहा कि बलात्कार के आरोप में जेल में बंद नेता जेल से बाहर निकल कर यादवों को दो गुट में बांटने का काम कर रहा है। जिससे समाज को बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह व्यक्ति लालू प्रसाद की कृपा से लंबे समय तक विधायक तथा मंत्री रहा है। लालू प्रसाद ने उसके परिवार को ही नवादा में सबसे ज्यादा लाभान्वित किया है ।लेकिन वह उनके घर की महिलाओं को गालियां देकर अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की पत्नी घरेलू महिला की तरह घर में रहकर उनके दो बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। जिन्हें भी समाज के गंदे मानसिकता के लोग छोड़ नहीं रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गालियां देने वाले नेता के संबंध में पूरा बिहार जान रहा है कि वह किस मानसिकता का व्यक्ति है तथा उस व्यक्ति को किस पाप की सजा मिली थी। उन्होंने कहा है कि समाज एन मौके पर गोलबंद होकर इस करणी की सजा जरूर देगी।
ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया