बजट पर नेताओ की राय सुमारी उन्ही की जुबानी, किसी ने कहा वाह तो किसी ने आह कर निकाली भड़ास

जरवल/बहराइच। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर किसी ने कहा भाई वाह तो किसी ने बजट को झुनझुना बता कर आह भी निकला प्रस्तुत है लोगों कि जुबानी जो दैनिक भास्कर ने लोगो के दिलो को टटोल कर जाना है प्रस्तुत है कुछ अंश भाजपा नेता कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने कहा भाई वाह क्या बजट है वित्तमंत्री ने 2025 का बजट पेश कर सबको लाभ देने की बात कही है यूपी के लिए तो खजाना ही खोल दिया पर एक बात कहू विपक्ष को कुछ कमी तो निकालनी है वो तो निकलेगे ही भले ही उनसे बजट तैयार करवाते।

डॉ प्रगति अग्रवाल बजट पर कहती है ये बजट सबका साथ सबका विकास वाला है एसे ही बजट होना चाहिए जिसमें सभी वर्ग लाभान्वित हो। वही दूसरी ओर कांगेसी नेता विनय सिंह कहते है यह बजट दिशाहीन तथा गरीब मजदूर किसान विरोधी बजट है।इसमें न तो एम एस पी की बात की गई है और न ही किसान आयोग की बात की गई है। इस बजट से गरीब और गरीब होता जाएगा और अमीर और अधिक अमीर होता जाएगा।

इस बजट का विरोध करते हुए असफल व असहाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग उर्फ़ बंटू अग्रवाल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया पर दो टूक बात कहते है की विरोधी पार्टियां केवल खंम्भा नोचने की कहावत चरितार्थ कर रही हैं उनके पास जनता की हित के कुछ भी तो नही बचा हैं।

वही दूसरी तरफ तौहीद आलम प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू भानू ने बजट पर कहा कि यह बजट किसानो के विरोधी से कम नही भाजपा वैसे ही किसानों के विरुद्ध है और ये पार्टी हमेशा किसानों के हितैषी नही है इसमे कोई ताज्जुब भी नही है। उधोग व्यपार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता कहते है व्यापारियो के साथ किसानों व छोटे कारोबारियों को लाभ देने वाला ये बजट है। बजट पर डा.दीपक कहते हैं वाकई बजट एसा ही होना चाहिये जिसमे आमजन के लाभ की बात हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल