
राजस्थान के झुंझुनूं में मंगलवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। प्यार की मजबूत धारणा और धोखे का दर्द लेकर 28 वर्षीय युवक सांवत (बेरासर छोटी, थाना राजगढ़) अचानक चूरू सड़क मार्ग पर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ऊपर से वह फिल्मी अंदाज में चिल्लाने लगा, “जिसको दिल से चाहा था, उसी ने धोखा दे दिया।” इस दृश्य को देखने के लिए मेले जैसी भीड़ जमा हो गई, जैसे कोई लाइव फिल्म का सीन चल रहा हो।
घटना ने मचा दिया हड़कंप
शाम करीब 6 बजे जब राहगीरों ने युवक को ऊंचाई पर देखा, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन युवक दर्द और डायलॉग की मुद्रा में ही था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। युवक टावर के खतरनाक हिस्से तक पहुंच चुका था और खुदकुशी की धमकी दे रहा था।
पुलिस की ‘इमोशनल काउंसलिंग’ ने काम किया
काफी देर तक युवक ऊपर से बोलता रहा, “दिल लगाया था, खेल गई।” शहर कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने लाउडस्पीकर के माध्यम से भावनात्मक समझाइश शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे तक मनुहार और समझदारी का दौर चला। अंत में, युवक का दिल टूटा हुआ था, लेकिन पुलिस की सच्ची बातों ने उसकी बात मानने पर मजबूर कर दिया। वह धीरे-धीरे टावर से नीचे उतरा, और नीचे आते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
क्या था कारण?
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार, युवक का अपने एक लड़की से गहरा प्रेम था। लेकिन हाल ही में दोनों के बीच दूरी बढ़ गई थी, जिससे वह मानसिक रुप से टूट गया। इस तनाव के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाने का निर्णय लिया। कोतवाली के हरजिंद्र सिंह ने बताया कि युवक को समझाया जा रहा है कि आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। उसे काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर : समीर शर्मा बताकर तीन साल तक हिंदू विधवा महिला से बनाता रहा संबंध, असल में दो बच्चों का अब्बा निकला हाजी नौशाद















