वृद्ध को मृत घोषित कर रिपोर्ट भेजी: पेंशन रुकी तो पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत

हाथरस, सादाबाद। शनिवार को रामखिलाड़ी पुत्र गरीबदास उम्र 75 वर्ष ने एसडीएम संजय कुमार को शिकायत देते हुए बताया कि वह ढ़करई का निवासी है और तीन माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

शिकायत करता ने बताया कि वह जिंदा है और ग्राम सचिव ने उसे अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया है जिससे उसकी पेंशन रुक गई है। ग्राम सचिव ने इतनी बड़ी भूल कर दी जिससे मुझे चक्कर लगाने पड़ रहे है। शिकायत करता ने बताया कि अब उससे जीवित प्रणाम पत्र मांग रहे है जिसको बनाने में भी हीला हवाली की जा रही है।

एसडीएम ने वृद्ध की शिकायत को गंभीरता से सुनकर खंड विकास अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और जल्द जल्द समस्या का निस्तारण करने को कहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई