क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ने सौंख पुलिस चौकी परिसर में व्यापारियों के साथ की बैठक

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा(सौंख) इस माह में त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ने सौंख पुलिस चौकी परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की और त्यौहार पर सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होने व्यापारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
सीओ राम मोहन शर्मा ने कहा कि त्यौहारों पर पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। त्यौहार पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे।उन्होंने व्यापारियों को भी बाजार की व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। एसओ मगोर्रा मनिंदर सिंह ने कहा कि त्यौहारों पर असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। बाजार में पुलिस गहनता से नजर रखेगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी संदीप सिंह, एसआई संतोष कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रोहिताश्व वर्मा, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सभासद भगत सिंह, योगेश लंबरदार, सुनील वर्मा, साकेत गर्ग, आंसू बंसल, धनंजय शर्मा, शालू अग्रवाल, राजकुमार चौधरी, नीरज, जुगल किशोर अग्रवाल, कृष्णा गर्ग, कपिल कुमार, लवी बंसल, आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories