चौक नगर पंचायत का रैन बसेरा बिना कर्मचारी और व्यवस्था के मिला खाली, एडीएम हुए नाराज

महराजगंज। सर्द हवाओं के बीच बेघरों और जरूरतमंदों के सहारा बनने वाले रैन बसेरे की वास्तविक स्थिति परखने पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार उस समय गंभीर रूप से नाराज़ हो गए, जब चौक नगर पंचायत के सरदार पटेल नगर स्थित रैन बसेरा पूरी तरह बंद मिला। निरीक्षण के दौरान न तो कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही किसी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध थी। अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार की नाराज़गी के बाद कुछ समय पश्चात केयरटेकर पहुँचा लेकिन बंद होने का कारण तक नहीं बता सका। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा सर्दियों में रैन बसेरा बंद मिलना किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सफाई, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखकर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव को तुरंत स्पष्टीकरण देने व जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि रैन बसेरे का संचालन 24×7 बाधारहित होना चाहिए, ताकि कोई भी निराश्रित सड़कों पर ठिठुरने को मजबूर न हो।
अपर जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के ईओ को भी चेताया कि वे रैन बसेरों की नियमित निगरानी करें और किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें