‘नई मोनालिसा’ की एंट्री ! माघ मेला में अफसाना–बासमती का अलग अंदाज़ वायरल….इनकी कजरारी आंखों पर…

Prayagraj : साल 2025 के माघ मेले में जिस चेहरे ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं, वह थी महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा। उसकी सादगी, आंखों की मासूमियत और माला बेचने का अंदाज सोशल मीडिया पर ऐसा छाया कि वह रातों-रात स्टार बन गई। अब साल 2026 का माघ मेला शुरू होते ही एक बार फिर वैसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है, जहां मोनालिसा के बाद दो नई लड़कियां अफसाना और बासमती चर्चा के केंद्र में आ गई हैं।

माघ मेले में माला बेचते हुए अफसाना और बासमती के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इन्हें नई मोनालिसा के नाम से बुला रहे हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु इनके साथ सेल्फी ले रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं और इन्हें ‘नई मोनालिसा’ कहकर पुकार रहे हैं। देखते ही देखते ये दोनों लड़कियां भी माघ मेले की नई पहचान बनती जा रही हैं।

मोनालिसा के बाद फिर दोहराई जा रही वायरल होने की कहानी

मोनालिसा की तरह ही अफसाना और बासमती भी साधारण तरीके से माघ मेले में माला बेचने आई थीं। लेकिन सोशल मीडिया की ताकत ने इन्हें अचानक चर्चा में ला दिया। जहां अफसाना सिर्फ माला बेचती हैं, वहीं बासमती माला के साथ-साथ दातून भी बेचती हैं। दोनों अपने अलग अंदाज और पहचान के साथ सामने आई हैं, लेकिन तुलना बार-बार मोनालिसा से ही हो रही है।

अफसाना पंवार कौन हैं? बोलीं “मोनालिसा मेरी मौसी की बेटी है”

अफसाना पंवार मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की रहने वाली हैं और उन्होंने खुद बताया कि मोनालिसा उनकी रिश्तेदार हैं। अफसाना ने साफ कहा कि, “मोनालिसा मेरी मौसी की बेटी है। मैं माघ मेले में मोनालिसा बनने नहीं, सिर्फ माला बेचने आई हूं।” अफसाना अपने माता-पिता के साथ माला बेच रही हैं। बावजूद इसके, उनके फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें मोनालिसा के बाद अगला बड़ा चेहरा मानने लगे हैं। अफसाना ने बताया कि वे मुस्लिम नहीं हैं, बल्कि पारदी जाति से हैं और हर मेले में माला बेचती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे महीने माघ मेले में माला बेचेंगी।

बासमती: माला और दातून बेचते-बेचते बनी ‘नई मोनालिसा’

दूसरी ओर बासमती भी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रही हैं। कोई उन्हें ‘नई मोनालिसा’ कह रहा है तो कोई ‘सपना’ नाम से बुला रहा है। कजरारी आंखें, पारंपरिक गहने और सादा पहनावा लोगों को इनमें भी मोनालिसा की झलक दिख रही है। बासमती का कहना है, “दिन भर लोग मेरा इंटरव्यू लेते रहते हैं। इससे मेरा काम प्रभावित हो रहा है। लोग माला या दातून खरीदने कम, वीडियो बनाने ज्यादा आ रहे हैं।” बासमती गले में बड़ी-बड़ी मालाएं, नाक में तीन नथ और कानों में कुंडल पहनकर मेले में लोगों का ध्यान खींच रही हैं।

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के बारे में

मोनालिसा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट तक बिकने लगीं। बाद में बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म ऑफर की और मोनालिसा रातों-रात चर्चा का बड़ा नाम बन गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें