
प्रदेश में यूपी के इलाहाबाद का नाम प्रयागराज होने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने (West UP) वेस्ट यूपी के मेरठ का नाम बदलकर गोडसे नगर रखने की मांग उठाई थी। जिसे (DM) जिलाधिकारी ने खारिज करते हुए साफ मना कर दिया। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार इस संबंध में यूपी सरकार ने मेरठ के जिलाधिकारी से (IGRS) आईजीआरएस पर आई शिकायत पर जवाब मांगा था। जिसका डीएम ने जवाब दे दिया।
जिले का नाम बदलने के संबंध में डीएम ने दिया जवाब
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार मेरठ का नाम बदलने की मांग के संबंध में जिलाधिकारी अनिल धींगड़ा ने कहा कि ‘हमारे पास इस तरह के अनुरोध पर विचार करने के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में हिंदू महासभा के सदस्यों की तरफ मेरठ का नाम गोडसे नगर रखने के संबंध में शिकायत मिली थी। जिसका जवाब दे दिया गया था कि मेरठ का नाम बदलने के संबंध में कोई विचार नहीं किया जाएगा, लेकिन आईजीआरएस पोर्टल पर हमारा जवाब लंबित दिखाया जा रहा है। इसको लेकर एक बार फिर से ताजा जवाब भेज दिया गया है।
हिंदू महासभा ने आईजीआरएस पर की थी मांग
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष, अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए नाथूराम गोडसे और उनके भाई गोपाल गोडसे एक महान हस्ती है। गोपाल गोडसे का मेरठ में लंबा इतिहास रहा है। हम ने 15 नवंबर, 2018 को यह मांग उठाई थी कि मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे या उनके भाई गोपाल गोडसे के नाम पर रखा जाये। इसका उत्तर देने पर जिला प्रशासन ने एक साल लगा दिया। हालांकि उन्होंने मौखिक रूप से नाम बदलने से इनकार किया था, लेकिन इसका आईजीआरएस पर दी गई शिकायत का जवाब एक साल बाद मिला।










